#MohabbatKiDukan #RahulGandhiYatra #Panipat
नफरत के इस बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलने आया हूं' भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का कहा गया यह डायलॉग इन दिनों हर जगह वाहवाही बटोर रहा है। इससे प्रभावित होकर पानीपत के एक हैंडलूम दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर राहुल गांधी की फोटो के साथ मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगवाया है। जिसके बाद दुकानदार भी पानीपत में ही नहीं, ब्लकि दूसरों जिलों और राज्यों में भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।